हल्द्वानी -घर में हुई चोरी ,चोरों का लिखा यह संदेश बना चर्चा का विषय

चोरी के लिए माफ करना ,
चोरी तो की पर सोना नही मिला..
हल्द्वानी । उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी में हुई चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां चोर घर में रखी नगदी पर हाथ साफ करने के साथ ही मकान मालिक के लिए संदेश भी लिखकर गए जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
आईए जानते हैं पूरा मामला मुखानी थाना क्षेत्र में हुई चोरी का है। यहां चोर मोटा माल मिलने के इरादे से बंद घर का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए चोरों के हाथ सिर्फ नगदी लगी। इससे वह निराश हुए और जाने से पहले घर में रखी दो अलमीरा में मकान मालिक के लिए दो अलग-अलग संदेश लिखे। एक में लिखा माफ करना चोरी के लिए और दूसरे में लिखा, चोरी तो करी पर सोना नहीं मिला, माफ करना चोरी के लिए। ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

घटनाक्रम के मुताबिक लोहरिया साल मल्ला गली नंबर एक ऊंचापुल निवासी प्रकाश चंद्र बहुगुणा ने नैनीताल बैंक से विशेष सहायक पद से सेवानिवृत्त हैं। उनके दो बच्चे अन्य प्रदेशों में नौकरी करते हैं और कुछ दिन पहले ही घर आए थे। प्रकाश पत्नी व दोनों बच्चों के साथ बीती 11 अप्रैल को अपने मूल निवास पिथौरागढ़ घूमने चले गए। 13 अप्रैल की सुबह एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि उनके दो फोन गली नंबर 04 में पड़े मिले हैं। कुछ देर बाद जब इसी बात लेकर दूसरा फोन आया तो उन्हें शक हुआ।
उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्तेदार को फोन किया। रिश्तेदार प्रकाश के घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे पड़े थे। अंदर का सारा सामान बिखरा था और अलमीरा पर संदेश लिखे हुए थे।
प्रकाश के अनुसार चोर घर से 60 हजार रुपये व चांदी के आभूषण चोरी किए हैं। थानाध्यक्ष पंकज जोशी का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित प्रकाश का कहना है कि उन्होंने अपने घर में सीसीटीवी लगाए हैं, लेकिन चोर जाने से पहले घर से डीवीआर भी निकाल ले गए। वह आमतौर पर सारे जेवर और नगदी बैंक में ही रखते हैं। उनके पास नए नोटों की गड्डियां थी, इसीलिए वह उन्हें घर छोड़ गए थे। जेवर वह बैंक लॉकर में ही रखते हैं, जिसकी वजह से वह बच गए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें