हल्द्वानी- अवैध खनन में लिप्त कैंटर जब्त
हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में गौला रेंज टीम द्वारा अवैध खनन से लदे एक कैंटर को पकड़कर सीज किया गया। वाहन में 70 कुंतल आरबीएम लदा हुआ था।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि शनिवार की सुबह गौला रेंज की नियमित गश्त के दौरान टीम द्वारा बरेली रोड के समीप वाहन संख्या यूके 07 सीसी / 0056 को जांच हेतु रोका गया। वाहन का चालक वाहन को रोड के किनारे पर खड़ा कर भाग गया। वाहन की खाना तलाशी लेने पर वाहन में लगभग 70 कुंतल आरबीएम उपखनिज लदा पाया। वाहन में लदे आरबीएम के अभिवहन सम्बंधित कोई भी वैध प्रपत्र नहीं मिले । वाहन स्वामी/ चालक द्वारा बिना वैद्य प्रपत्र के उपखनिज का अभिवहन किया जा रहा था ,जो कि भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 41, 42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। वाहन स्वामी / चालक द्वारा उक्त कृत अपराध हेतु उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से रेंज परिसर गौला रेंज में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने बताया प्रभागीय वनाधिकारी के दिशा निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जो निरंतर जारी रहेगा।
गश्ती टीम में डिप्टी रेंजर प्रमोद सिंह बिष्ट , वन दरोगा राम सिंह रावत, शंकर दत्त पनेरु , हेम चन्द्र जोशी , वन आरक्षी राजेंद्र पालीवाल, ललित बिष्ट , प्रशान्त, भगत सिंह मेहरा एंव वाहन चालक शिव सिंह मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें