हल्द्वानी: अवैध प्लाटिंग तीन हेक्टेयर पर गरजा बुलडोजर , दो नजूल भूखंडों से भी अतिक्रमण हटाया

Haldwani News: जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है।
इसी क्रम में हल्द्वानी तहसील के गौलापार स्थित देवला तल्ला पजाया क्षेत्र में अवैध रूप से काटी गई प्लाटिंग पर विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के नेतृत्व में जेसीबी से करीब डेढ़ 150 अवैध प्लॉट ध्वस्त किए गए।

कार्रवाई के दौरान सीओ नितिन लोहनी, बनभूलपुरा थाना एसओ नीरज भाकुनी समेत प्राधिकरण के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, लगभग तीन हेक्टेयर भूमि पर बिना अनुमति के प्लाटिंग की जा रही थी। इस संबंध में पहले ही प्राधिकरण की ओर से चालान और नोटिस जारी किए गए थे।
कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिनका दावा था कि उन्होंने उक्त जमीन खरीदी है और उसी पर प्लाटिंग कर रहे थे।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने कहा कि अवैध निर्माण या प्लाटिंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
दो नज़ूल भूखण्डों से अवैध अतिक्रमण हटाया
हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में, अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर आज एक संयुक्त अभियान में नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह एवं उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह के नेतृत्व में राजपुरा, हल्द्वानी क्षेत्र में दो नज़ूल भूखण्डों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

संयुक्त टीम द्वारा लगभग 1000 वर्गफुट क्षेत्रफल के दो नज़ूल प्लॉट से अतिक्रमण हटाकर गेट को हटाया गया और प्रशासन ने मौके पर कब्ज़ा लिया।
उक्त भूमियों पर चेतावनी बोर्ड (Caution Board) भी स्थापित किया गया है, जिससे आगे किसी प्रकार के अतिक्रमण को रोका जा सके।
अतिक्रमण हटाए जाने में नगर निगम हल्द्वानी की टीम एवं राजस्व की टीम मौजूद रही ।
प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि नज़ूल भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें