हल्द्वानी: अवैध खनन का भंडाफोड़ , पोकलैंड मशीन और दो डंपर जब्त

हल्द्वानी। जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन की शिकायत पर यहां कालाढूंगी में छापेमारी कर खेत में अवैध खनन का भंडाफोड़ करते हुए एक पोकलैंड मशीन और दो डंपर कब्जे में लेकर सीज किए तथा खेत स्वामी पर 4 लाख का जुर्माना लगाया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
अपर निदेशक खनन भूतत्व एवं खनिकर्म राजपाल लेघा ने ने बताया कि कालाढूंगी तहसील के अंतर्गत ग्राम सैमलचौड़ क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली थी जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खाता संख्या 60 के खसरा नंबर 231 में अवैध खनन करते हुए, पोकलैंड मशीन को सील किया गया है। साथ ही दो डंपरों को भी खनन विभाग ने सील कर दिया है।
अपर निदेशक खनन एवं भूतत्व खनिकर्म राजपाल लेघा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा जांच में अवैध खनन और भंडारण पाया गया, जिसके अंतर्गत 4 लाख का जुर्माना भू-स्वामी मुकेश चंद्र पुत्र मुख्तयार चंद्र के ऊपर लगाया गया है।
इस दौरान एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोली, तहसीलदार कालाढूंगी समेत राजस्व और खनन विभाग की टीम मौजूद रही।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें