हल्द्वानी- अस्पताल में भर्ती लावारिस युवती की मौत
- सुशीला तिवारी अस्पताल में पिछले डेढ़ साल से चल रहा था उपचार
हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में डेढ़ साल पहले लावारिश और बीमार हालत में लाई गई युवती की मौत हो गई। जिसका पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार डेढ़ साल पहले 25 वर्षीय पूजा नाम की एक युवती को बेहद गंभीर हालत में सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया था। जिसका सुशीला तिवारी अस्पताल में पिछले डेढ़ साल से उपचार चल रहा था। युवती के परिजनों की काफी ढूंढ खोज की लेकिन कोई पता नहीं चला।
अस्पताल प्रशासन की ही देखरेख में उसका यहां लगातार उपचार किया जा रहा था। लेकिन युवती के हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था, और बीते 29 दिसंबर को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवती की मौत के बाद से पुलिस ने की शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटों के लिए मोर्चरी में रख दिया। 72 घंटे बीत जाने के बाद जब उसकी शिनाख्त के लिए कोई नहीं आया तो पुलिस ने शनिवार को मृतक युवती का अंतिम संस्कार करा दिया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें