हल्द्वानी- होनहार करन अधिकारी का स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में हुआ चयन
हल्द्वानी। प्रतिभावान बालक करन अधिकारी का स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में चयन हो गया है। पीएस बॉक्सिंग एकडेमी हल्द्वानी की मैट्रिक्स फिटनेस जिम यूनिट के करन अधिकारी शिवपुरी कुमाऊँ कालोनी दमुवाढुंगा निवासी का ,
कैप्टन हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के लिए चयन हुआ है। करन के पिता यहां एक प्राइवेट स्कूल में बस ड्राइवर हैं , करन की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता समेत परिजनों में खुशी की लहर है।
बता दें कि करन अधिकार पिछले दो साल से पी एस बॉक्सिंग एकडेमी में कोच प्रकाश शर्मा ( राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी) से निःशुल्क बॉक्सिंग की तकनीकी सीख रहे थे, और कोच हर्षित थापा ने करन को फिजिकल सुधारने में मेहनत की।
पीएस बॉक्सिंग एकडेमी के संस्थापक प्रकाश व शैलेन्द्र ने इस एकडेमी की स्थापना ही गरीब व निर्धन बच्चो बालक व बालिका दोनों के लिए बॉक्सिंग की तरफ झुकाव करने लिए ही खोली।
जिसमे गरीब व निर्धन बच्चे निःशुल्क प्रशिक्षण ले रहे है। और राज्य स्तर की प्रतियोगिता में बालक व बालिका दोनों पदक हासिल कर रहे है।
पी एस बॉक्सिंग एकडेमी हल्द्वानी के करन के चयन में उत्तराखंड बॉक्सिंग के आजीवन अध्यक्ष व उत्तराखंड ओलिम्पिक के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण , उत्तराखंड बॉक्सिंग के टेक्निकल एडवाइज धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट( एशियन मेडलिस्ट), उत्तराखंड बॉक्सिंग के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, संजीव पौरी (अंतराष्ट्रीय रेफरी& जज), जोगेन्द्र सौन(अंतराष्ट्रीय रेफरी& जज), नवीन टम्टा, डॉ भुवन तिवारी, जोगेंद्र बोरा, ललित कुँवर व भुवन बृजवासी ने खुशी जाहिर की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें