हल्द्वानी: दर्दनाक सड़क हादसा , तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत

हल्द्वानी। यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक मंगलवार की शाम स्कूल बस संख्या यूए 04डी- 8722 हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जा रही थी। बताया जाता है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, जैसे ही बस नगर निगम के सामने ही पहुंची तो स्कूटी सवार संख्या यूके 04 आर- 3596 बस की चपेट में आ गया, जिससे स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई। बस चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के चलते वह भाग नहीं सका। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे टीआई राकेश मेहरा ने उसे धर दबोचा। टीआई की सूचना पर पहुंची भोटिया पड़ाव पुलिस ने आरोपी चालक मनोज को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया। स्कूटी चालक को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि मृतक मल्ली बमोरी दो नहरिया मुखानी निवासी 70 वर्षीय जगत सिंह मर्तोलिया पुत्र नैन सिह है।
उन्होंने बताया कि मृतक बाजार से खरीदारी कर लौट रहा था तभी यह बस की चपेट में आ गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें