हल्द्वानी-(बधाई): अभय भंडारी का दून स्पोर्ट्स कॉलेज में चयन
हल्द्वानी। युवा फुटबाल खिलाड़ी और काठगोदाम गौला बैराज निवासी अभय भंडारी का चयन देहरादून के माहाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ है।
अंडर-16 ग्रुप में युवा फुटबाल खिलाड़ी अभय भंडारी में बचपन से फुटबाल का जुनून सवार था। अपनी फुटबाल की पाठशाला अभय ने काठगोदाम नगर निगम के मैदान में ही सीखी। अपनी मेहनत से उसने ये मुकाम हासिल किया। अभय के चयन से उसके पिता दीपक भंडारी और माता पुष्पा भंडारी भी गदगद हैं। उनका कहना है वो मेहनत कर उत्तराखंड और देश के लिये खेले। पढाई के साथ-साथ मेरे गुरुजन, बडे़ बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला है मिलता रहेगा। वे मूलरूप से बगवालीपोखर के भंडरगाँव के निवासी हैं।
अभय फिलहाल गुरु तेगबहादुर स्कूल में पढ़ रहे हैं। अभय के चयन होने पर काठगोदाम और हल्द्वानी के कई खेल प्रेमी उन्हें बधाई देने उनके निवास स्थान पर पहुँचे। गुरुतेग स्कूल के प्रधानाचार्य विजय जोशी जी ने भी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
- बचपन से था जूनून
अभय के पिता पत्रकार दीपक भंडारी ने बताया कि बचपन से ही अभय के भीतर फुटबॉल के प्रति गजब का जुनून था। पढ़ाई के बाद जब भी समय मिलता, अभय काठगोदाम नगर निगम के मैदान में खूब प्रैक्टिस करता। चाहे बारिश हो या ठंड का मौसम, अभय ने प्रैक्टिस कभी नहीं छोड़ी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें