हल्द्वानी- घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला , क्षेत्र में दहशत
हल्द्वानी। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं ताजा मामले में यहां फतेहपुर रेंजर अंतर्गत काठगोदाम से लगे भडयूनी गांव में जंगल घास लेने गई महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया घटना से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। बता दें कि इस क्षेत्र में गुलदार पिछले 3 माह के भीतर तीन ग्रामीणों को निवाला बना चुका है।
यहां फतेहपुर रेंज में आज एक बार फिर गुलदार ने एक 60 वर्षीय महिला को निवाला बना लिया, महिला भडयूनी गांव की रहने वाली थी। धनुली देवी नामक यह महिला अपनी बहू के साथ जंगल में जानवरों के लिए चारा लेने गई हुई थी इसी दौरान गुलदार ने वृद्धा पर हमला कर दिया। गुलदार ने धनुली देवी को निशाना तब बनाया जब उनकी बहू पत्ते काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी थीं और धनुली देवी पेड़ के नीचे से पत्ते इकट्ठे कर रही थी। धनुली देवी की मौके पर ही मौत हो गईं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगलों से लगे गांव के लोग दहशत में हैं और बार-बार वन विभाग से उचित कार्यवाही की मांग करते आ रहे हैं। बावजूद इसके पिछले 3 महीनों से 3 लोगों की जान लेने वाले गुलदार तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंच पाई है। उधर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फतहपुर रेंज में गुलदार को ट्रेक करने के लिए 60 कैमरे लगाए गए हैं तथा क्षेत्र में निरंतर गश्त जारी है लेकिन गुलदार अभी तक पकड़ में नहीं आ रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें