हल्द्वानी- घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला ,क्षेत्र में दहशत
ग्रामीणों ने की गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग
हल्द्वानी। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में यहां जंगल घास लेने गई महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह पनियाली गांव निवासी महिला जानकी देवी पत्नी श्याम सिंह अपने निकटवर्ती जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने के लिए गई थी , दोपहर बाद तक जब वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की।
बताया जा रहा है देर रात महिला का शव जंगल में बरामद हुआ , घटना फतेहपुर रेंज अंतर्गत बताई जा रही है।
इधर घटना से जहां क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है वहीं ग्रामीण आक्रोशित है। ग्रामीणों का कहना है कि फतेहपुर जंगल से सटे क्षेत्रों में गुलदार द्वारा अब तक कई लोगों को शिकार बनाया जा चुका है , ग्रामीणों ने क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने तथा गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें