हल्द्वानी – चलती बस में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ , तीन शातिर चोर गिरफ्तार Video

Haldwani News: नैनीताल पुलिस ने चलती बस में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इससे पूर्व भी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किया जा चुके हैं ,इस तरह पुलिस ने पूरे गिरोह को नेस्तनाबूद कर दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक विगत 7 नवंबर 2024 को शिकायतकर्ता सोनिया ने कोतवाली हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराई थी कि रोडवेज की बस में यात्रा करते समय अज्ञात चोरों ने उनका बैग काटकर उसमें रखे आभूषण चुरा लिए थे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का शीघ्र अनावरण करने के लिए एक विशेष टीम गठित की थी।
पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम सईद खान उम्र 29, निवासी मुजफ्फरनगर, इसरत अली उम्र 40 वर्ष निवासी जसपुर खुर्द, काशीपुर और यामीन उम्र 29, निवासी कुण्डा, उधम सिंह नगर है। इन चोरों ने यात्रियों के बैग काटकर सोने-चांदी के आभूषण चुराए थे। इस मामले का खुलासा एसपी सिटी ने किया और इन चोरों के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए गए।
इससे पहले पुलिस ने विगत 18 नवंबर 2024 को भी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था और फिर चोरी किए गए माल की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए। अंततः 9 जनवरी 2025 को तीन अन्य अभियुक्तों को रामपुर रोड फॉरेस्ट बैरियर के पास गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए।
पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उनके कब्जे से कुल 01 मंगल सूत्र, 02 अंगूठियां, 02 जोड़ी झुमके, 01 चैन, 01 जोड़ी कान के कुंडल, और अन्य आभूषण बरामद किए।
जांच में खुलासा हुआ कि ये आरोपी पहले भी हल्द्वानी, मुखानी और कालाढूंगी थाना क्षेत्रों में इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इससे पहले इस गिरोह के सदस्यों ने रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन और बस यात्रियों को भी अपना निशाना बनाया था। पुलिस टीम ने गिरोह के पूरे नेटवर्क को नेस्तनाबूद करते हुए इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस ऑपरेशन में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने भूमिका निभाई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें