हल्द्वानी: यहां रेलवे ट्रेक पर युवक का शव मिलने से सनसनी ,जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी। यहां काठगोदाम रेल लाइन पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बुधवार को हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजपुरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत काठगोदाम रेल लाइन पर एक युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है। काठगोदाम से देहरादून जाने वाली ट्रेन के फायदे में अपने अधिकारियों को सूचना दी कि आर्मी कैंट रेलवे फाटक से 100 मीटर काठगोदाम की ओर शव रेलवे लाइन पर पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की शिनाख्त चोरगलिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर दानीबंगर निवासी 25 वर्षीय प्रकाश राम पुत्र मोहन राम के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से कटकर होना प्रतीत हो रही है हादसा कैसे और किस ट्रेन से हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें