हल्द्वानी- खाली प्लॉट में पड़ा मिला नवजात शिशु ,अस्पताल में भर्ती
हल्द्वानी। बरेली रोड पुरानी आईटीआई में एक नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार प्रातः पुरानी आईटीआई बरेली रोड के पास खाली प्लाट में आस-पास के लोगों को एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने जब पास जाकर देखा तो वहां नवजात शिशु पड़ा हुआ था। इसकी सूचना पर मंडी चौकी प्रभारी विजय सिंह पाल मौके पर पहुंचे और नवजात को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आस-पास मौजूद लोगों से नवजात के संबंध में जानकारी जुटाई, लेकिन कोई कुछ भी नहीं बता पाया। इस पर नवजात को उपचार के लिए डा. सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया है। नवजात एक दिन का बताया जा रहा है और वह लड़का है।
पुलिस आशंका जता रही है कि किसी बिन ब्याही मां ने लोकलाज के भय से नवजात को पैदा होने के बाद यहां छोड़ दिया होगा। मामले में दरोगा विजय सिंह पाल की ओर से अज्ञात के खिलापफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें