हल्द्वानी – वन विभाग ने यहां अतिक्रमण ध्वस्त कर क्षेत्र में बढाई निगरानी , गश्ती दल अलर्ट

- वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- रेंजर आरपी जोशी
हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज टीम ने बागजाला क्षेत्र में किया अवैध अतिक्रमण ध्वस्त। जारी किया अलर्ट , रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटने के उपरांत वन भूमि में अतिक्रमण की संभावना के दृष्टिगत क्षेत्र में वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी ,तीन पालियों में की जा रही निगरानी गश्त ।
गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी के मुताबिक सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा गौला रौखड़ कुंवरपुर बीट संख्या-02 बागजाला क्षेत्र पूर्व में आंवटित पट्टे पर अवैध रूप से भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है।
सूचना पर विश्वास करते हुए अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रमोद सिंह बिष्ट, उपराजिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर टीम को मौके पर भेजा गया। टीम द्वारा मौके पर जाकर अवैध भवन निर्माण को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया। उक्त क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने/जाने पर निगरानी रखी जा रही है। शीघ्र ही बागजाला क्षेत्र में सर्वेक्षण / चिन्हीकरण का कार्य आरंभ किया जायेगा, तदनुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया उक्त के अतिरिक्त वर्तमान में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में हल्द्वानी रेलवे की भूमि के अतिक्रमण को हटाने के उपरान्त समीपस्थ वन भूमि में अतिक्रमण कर कैम्प करने की सम्भावना के मध्यनजर भी क्षेत्र में 03 पालियों में निरन्तर गस्त/पूर्ण निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार वन भूमि पर अतिक्रमण/कब्जा नहीं होने दिया जायेगा।

टीम में पंकज शर्मा उपराजिक, डिकर राम उपराजिक, भूपाल सिंह जीना वन दरोगा, शंकर पनेरू वन दरोगा, मनोज त्रिपाठी वन दरोगा, भुवन चन्द्र तिवाड़ी वन दरोगा, दीपा आर्या वन आरक्षी, ललित सिंह बिष्ट वन आरक्षी, प्रशांत कुमार वन आरक्षी, देवेन्द्र सिंह मेहरा वन आरक्षी आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें