हल्द्वानी- भीषण आग से पांच दुकानें खाक, फायर ब्रिगेड की मदद से पाया काबू
Haldwani News: हल्द्वानी के मुख्य बाजार स्थित नया बाजार में भीषण आग लग गई। सुबोध बैग की दुकान से दुकान से धधकी आग ने एक के बाद एक कई दुकानों को अपनी चपेट में लिया। राहत बचाव कार्य शुरू होने तक आग बेकाबू हो गई। जिसने 5 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल के पहुंचने से पहले ही 3 दुकाने जलकर राख हो गई। अन्य 2 दुकानों भी चपेट में आईं और आग बेकाबू होने लगी तो जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। दुकानों को ढहा कर आग को बढ़ने से रोका गया। रविवार रात करीब पौने 8 बजे धधकी आग को काबू करने में 3 घंटे से अधिक का वक्त और दमकल की 10 गाड़ियां लग गईं।
बता दें कि छतरी चौराहे से मुख्य बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर नया बाजार में बाटा शोरूम है। इस शोरूम के ठीक सामने दूल्हा-दुल्हन के कपड़े किराए पर देने वाली रॉयल टच रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। इस दुकान के नीचे सुबोध बैग की दुकान है। इन्हीं दुकानों से आग धधकी। दुकान शाम करीब 7 बजे बन्द की गई थी। इसके बाद करीब पौने 8 बजे स्थानीय दुकानदारों ने दुकान से धुआं निकलते देखा तो इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी। दमकल के आने का इंतजार करते हुए दुकानदार दुकान के शटर का ताला तोड़ने का प्रयास करने लगे।
दुकान से निकला धुआं घना होने के बावजूद लोगों ने किसी तरह ताला तोड़ा लेकिन शटर खोलते ही आग तेजी से फैलने लगी। यह देख पड़ोसी दुकानदार अपनी दुकानें खाली करने में जुट गए। आग ने बाबा शूज शॉप, गांधी आश्रम और सरदार क्लॉथ हाउस को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचने तब आग बेकाबू हो चुकी थी और तीन दुकानें पूरी तरह से जल चुकी थीं।
जल चुकी दुकानों के आगे की दो दुकानें बाजार के मोड़ पर होने और गली संकरी होने के चलते दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाई तो दूसरे बाजार में आग फैलने से रोकने के लिए इन दोनों दुकानों को जेसीबी से ढहाकर आग को बुझाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एनएस कुंवर ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें