हल्द्वानी- यहां बाप ने सोते हुए बेटे पर किया कुल्हाड़ी से वार , हालत गंभीर

हल्द्वानी। यहां एक बाप ने अपने बेटे को कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया , पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
कालाढूंगी तहसील क्षेत्र के चकलुवा के विदरामपुर गांव में बाप ने अपने सो रहे बेटे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार विदरामपुर निवासी नरेंद्र प्रसाद नशेड़ी है। मामूली विवाद के बाद उसने घर में सो रहे अपने बेटे अनिल प्रसाद पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे अनिल प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी नरेंद्र प्रसाद पर 504/506 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम में एसआई कमित जोशी, हरजीत सिंह, कांस्टेबल प्रकाश शामिल रहे। इस बीच घायल अनिल को हल्द्वानी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें