हल्द्वानी- हाथियों का तांडव बरकरार ,जूनियर हाईस्कूल बागजाला की चाहरदीवारी को किया ध्वस्त

Haldwani News: यहां निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों गौलापार- चोरगलिया में हाथियों का आंतक बरकरार है। किसानों की फसल होने के साथ ही हाथी अब स्कूलों को निशाना बना रहे है। विगत कई दिनों से बागजाला गांव में हाथियों का आतंक बना हुआ है इससे पूर्व भी बागजाला जूनियर हाईस्कूल से लगे हुए चिड़ियाघर परिसर की दीवार तोड़कर हाथियों द्वारा जूनियर हाई स्कूल बागजाला की दीवार तोड़ दी थी, मंगलवार शाम पुनः हाथियों का झुंड चिड़िया घर की दीवार के अंदर आया और जूनियर हाईस्कूल बागजाला की बाउंड्री वॉल को हाथियो द्वारा तोड़ दिया गया है, जिससे विद्यालय भवन को भी खतरा बना हुआ है।
इसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा वन विभाग से की गयी है| वन विभाग से मांग की गई है कि शीघ्र ही हाथियों द्वारा तोड़ी गई दीवार को बना दिया जाए ताकि छात्र विद्यालय में सुरक्षित रह सके व विद्यालय परिसर सुरक्षित रहे| विद्यालय प्रबंधन समिति में वन विभाग की शिकायत करने वालों में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विशन राम, शिक्षक चंदन सिंह पडियार, डिकर सिंह पडियार, जगदीश चंद्र,देव राम, आदि लोग शामिल थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें