Haldwani: कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर विवाहिता से दुष्कर्म , मुंह बोले भाई ने दिया वारदात को अंजाम

- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू
हल्द्वानी। यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है , वारदात को पीड़िता के मुंह बोले भाई ने अंजाम दिया पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यहां एक महिला ने पति के दोस्त के बेटे के ऊपर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है पूरे मामले में काठगोदाम पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक महिला की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनके पति रेलवे में नौकरी करते हैं, सहकर्मी के परिवार का उनके घर आना जाना था। सहकर्मी का बेटा रवि कुमार भी आए दिन घर आता रहता था और मुंह बोली बहन बना रखा था।
आरोप है कि अगस्त 2019 में आरोपी ने घर आकर उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया इससे वह बेहोश हो गई जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर अश्लील वीडियो फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने तहरीर देते हुए कहा है कि आरोपी युवक रवि कुमार लगातार ब्लैकमेल करते हुए उसको जान से मारने की भी धमकी दे रहा था। आरोपी की डिमांड पर पीड़िता ने घर और बैंक में जमा रुपये सहित जेवर तक उसे दे दिए इसके बाद भी वह लगातार धमकी दे रहा है जिससे वह काफी परेशान हो गई थी।
पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना को पति को भी बताया जहां पति ने आरोपी से पूछताछ की तो उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दे दी पूरे मामले में पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है महिला सब इंस्पेक्टर को जांच सौंपी गई है जांच के बाद आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें