हल्द्वानी: ट्यूशन के बहाने दिव्यांग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
कथित पत्रकार व आरटीआई कार्यकर्ता है आरोपी
हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां ट्यूशन के बहाने दिव्यांग छात्रा से दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है।
ट्यूशन पढ़ाने के बहाने एक कथित पत्रकार व आरटीआई कार्यकर्ता पर दिव्यांग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां पर निवास करने वाली 17 वर्ष की दिव्यांग छात्रा क्षेत्र के ही एक कथित पत्रकार व आरटीआई कार्यकर्ता पर ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। छात्रा के परिजनों द्वारा आरोपी शिक्षक से बात की तो दुष्कर्म की बात से इनकार करते हुए मामले को आपस में ही दफा दफा करने को कहा। यही नही पुलिस में शिकायत करने पर फेल करवाने की धमकी भी दी।
छात्रा की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 व 3/4 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अपने आप को पत्रकार व आरटीआई कार्यकर्ता बता रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें