हल्द्वानी: डंपर ने कार को मारी टक्कर , हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल
Haldwani News- हल्द्वानी में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलापार बायपास पर तेज रफ्तार डम्पर ने एक स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक और घायल सभी नैनीताल के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने हादसे के बाद डम्पर चालक को हिरासत में लेकर वाहन को सीज कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, नैनीताल राजभवन के गोल्फ कोर्स में तैनात तीन कर्मी पंकज आर्या, टीकम बाल्मीकि व पंकज पालीवाल दिल्ली में गोल्फ का सामान लेने के लिए नैनीताल से निकले थे। इस दौरान काठगोदाम बायपास से होकर वह गौला बायपास रोड से दिल्ली के लिए निकल रहे थे। कार पंकज पालीवाल चला रहा था। जबकि उसके बगल में टीकम बाल्मीकि बैठा था और पीछे पंकज आर्या बैठा था।
इतने में ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार में तीन लोग घायल हो गए। आनन फानन में तीनों घायलों को डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने पंकज आर्या को मृत घोषित कर दिया
दोनों घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां दोनों कर्मियों को ठंडी सड़क स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस द्वारा पूरी घटना की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


