हल्द्वानी- लाखों रुपए की स्मैक के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार

Haldwani News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन में पुलिस का जिले भर में नशे के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस और एसओजी की टीम में अब तक कई नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं।
इसी क्रम में कालाढूंगी पुलिस ने एक और नशा तस्कर को दबोचा है। तस्कर के पास से ’255 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रूपये है।
पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान एक तस्कर’ को कालाढूंगी से 255 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। नैनीताल रोड स्थित ब्रह्म बूबू मंदिर के गेट से 100 मीटर कालाढूंगी की ओर जंगलों के बीच युवक को बाइक संख्या यूपी 25 डीई 1909 के साथ दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम बृजनंदन पुत्र लालता प्रसाद निवासी बिबनी पोस्ट नौगांव थाना अलीगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ उसने बताया कि वह अपने ही गांव में अफीम की खेती करता है,जहां से वह स्मैक बनाकर लाता है और हल्द्वानी समेत कुमाऊं के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में तस्करी करता है। आरोपी एक अल्मोड़ा निवासी तस्कर को नैनीताल रोड के घटगढ़ क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करने की योजना बनाकर निकला था, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकाॅर्ड खंगाल रही है। पुलिस टीम कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, उपनिरीक्षक हरजीत सिंह, एएसआई लखविंदर सिंह, कांस्टेबल रविंद्र लाडी, अखिलेश तिवारी और किशन नाथ शामिल रहे। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।









सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें