हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां, डीएम ने समीक्षा बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्देश दिए
Haldwani News- जिलाधिकारी वंदना सिंह ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर खेल विभाग द्वारा चयनित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, निर्माण कार्यों की कार्यदाई संस्था तथा खिलाड़ियों के आवास, परिवहन और भोजन हेतु चिन्हित थॉमस कुक कंपनी के प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में निर्माण कार्यों के सिविल वर्क इलेक्ट्रिसिटी वर्क के कार्यों को तत्काल पूरा करने के निर्देश देते हुए शहर में राष्ट्रीय खेलों के प्रति व्यापक जागरूकता बनाने के लिए कट आउटस, होर्डिंग, वॉल पेंटिंग आदि कार्यों पर जोर दिया।
रविवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर संबंधित कंपनियों और विभागों के नोडल अधिकारियों की बैठक करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में विभिन्न फिनिशिंग के कार्य पूरे किए जाने की समीक्षा करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने स्टेडियम के कार्यों की दैनिक निगरानी हेतु डिप्टी कलेक्टर नवाज़िश खलीक को गौलापार स्टेडियम में तैनात रहने हेतु नियुक्त किया।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी तुषार सैनी को निर्देश दिए कि थॉमस कुक कंपनी द्वारा चयनित सभी होटल की लिस्ट लेकर उनका भौतिक सत्यापन कर लें, मेहमान और खिलाड़ियों के आवागमन और उनके ठहरने की समुचित व्यवस्था हेतु तुषार सैनी को कंपनी के प्रतिनिधियों से समन्वय करने हेतु नामित किया।
इसके अलावा शहर में साफ सफाई किए जाने और ट्राईथलॉन इवेंट के मार्ग पर ब्रांडिंग के लिए विभिन्न स्थानों को चिन्हित करते हुए कटआउट और फ्लेक्स के कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए, इसके अलावा अवशेष स्थानों पर हाई मास्ट लाइट्स स्थापित कर उनके परीक्षण के निर्देश भी दिए जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही सभी कार्यों को अंतिम रूप दिया जाना है ।
बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, एसडीएम नवाजिश खालिक, उप खेल निदेशक रशिका सिद्दीक़ी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें