हल्द्वानी: डीएम ने अप्रेंटिसशिप समिति की बैठक में कौशल विकास को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश
Haldwani News- कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिला कौशल एवं अपै्रन्टिसशिप समिति की बैठक लेते हुये जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जिला सेवायोजन एवं कौशल विकास अधिकारी प्रियंका गड़िया को निर्देश दिये कि कौशल विकास में आधुनिक विषयों को प्राथमिकता दी जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कौशल विकास में जो कोर्स आउटडेटेड हैं और जो अप्रचलित हैं उन्हें हटा दिया जाए ताकि आज के प्रासंगिक कोर्सों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा जिसकी बाजार में मांग है उसके अनुरूप कोर्स प्रारम्भ किये जांए।*
उन्होंने कहा कोर्स के दौरान केवल किताबी ज्ञान देने के बजाय व्यवहारिक ज्ञान देना जरूरी है ताकि वे सिर्फ किताबी बातें ना सीखें बल्कि उन्हें असल जिन्दगी की समस्याओं को हल करने का अनुभव भी मिले।
जिलाधिकारी ने बताया जनपद में गौला, नंधौर, कोसी आदि नदियां के साथ ही माइनिंग के कार्य बहुतायत में होते है इस कार्यों के सम्पादन हेतु कुशल लोग नही मिल पाते है इसलिए सुपरवाइजर, माइनिंग मेट आदि का प्रशिक्षण भी युवाओं को दिलाया जाए।
उन्होंने कहा आज के आधुनिक युग में ए.आई, एसी मैकेनिक,सोलर लाईट रिपेयरिंग,पाली हाउस बनाने वाले,पर्यटन क्षेत्र में गाइड आदि के कोर्सों को प्राथमिकता के साथ चलाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में प्रत्येक ब्लाकों के विद्यालयों में काउन्सिलिंग की जाए ताकि इन क्षेत्रों के अधिक से अधिक बच्चे 10 वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत इसका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा फलपट्टी वाले क्षेत्रों में फलों की ग्रेडिंग की जाती है उसके लिए कुशल लोग नही मिल पाते है इसलिए ऐसे कोर्स के लिए उसी क्षेत्रों के लोगों को प्राथमिकता के साथ लेते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएं।
बैठक में अध्यक्ष हिमालयन चैम्बर्स आफ कामर्स रमेश चन्द्र बिन्जोला, सचिव मनोज डागा, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण मयंक अग्रवाल डेयरी एएल श्रीवास्तव, श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कटियार के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


