हल्द्वानी- तलाकशुदा महिला को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म , जान से मारने की भी धमकी

- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू
हल्द्वानी। यहां किराए के कमरे में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है साथ ही आरोपी युवक जान से मारने की धमकी भी दे रहा है
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार लालकुआं क्षेत्र की एक युवती अप्रैल माह से देवलचौड़ में किराये का कमरा लेकर रह रही थी। इसी मकान में जोगीवाला देहरादून निवासी कासिफ अहमद रहता था, जो हल्द्वानी में लकड़ी आदि का काम करता था। यहां पर दोनों के बीच दोस्ती के बाद प्यार हो गया।
आरोप है कि कासिफ ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। बीती 14 जून को कासिफ अपने पिता के साथ देर रात उसके कमरे में आया। कासिफ ने वादा किया कि वह जल्द लौटेगा, लेकिन नहीं आया। घर पहुंच कर कासिफ ने फोन आया और शादी से मना करने लगा। अगले दिन उससे माफी मांगने लगा और उसे मुरादाबाद बुलाया। फिर देहरादून ले गया, दोनों जगह उससे संबंध बनाए। अब शादी से इनकार कर रहा है और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक तारा सिंह राणा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें