हल्द्वानी: वरदान साबित हो रही डायल 112 , सड़क दुर्घटना में घायल 6 लोगों को ऐसे दिया जीवनदान

- सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए वरदान बनी 112, नैनीताल पुलिस की तत्परता ने परिवार के 06 घायलों को दिया जीवनदान
हल्द्वानी। अपराधियों की धरपकड़ हो या जरूरतमंदों की तुरंत मदद के अलावा सड़क दुर्घटनाओं में वरदान साबित हो रही है डायल 112 , मुसीबत के समय तत्पर रहने वाली इस सेवा ने सड़क हादसे के शिकार परिवार के 6 लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर दिया जीवनदान।
शुक्रवार को डॉयल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की कालाढूंगी नैनीताल रोड में तीव्र मोड़ पर ब्रेक फेल हो जाने के कारण वाहन संख्या UK 06AX 4429 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैराफिट से टकरा गई है । जिसमें गूलरभोज ऊधम सिंह नगर निवासी एक परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए हैं।
सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा नैनीताल पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्यवाही की सराहना की गई। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल राजकुमार कंबोज , ट्रैफिक पुलिस ललित बिनवाल ,मंगल सिंह चालक 112 शामिल रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें