हल्द्वानी: गौला नदी में डूबने से युवक की मौत , शारदा से दो शव बरामद
हल्द्वानी। रुद्रपुर से यहां लालकुआं गौला नदी में नहाने आए आधा दर्जन युवकों में से 18 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय गोताखोरों की मदद से गौला नदी से निकालकर रुद्रपुर के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर कॉलोनी से मोटरसाइकिलों द्वारा आधा दर्जन युवक शनिवार की दोपहर बाद नहाने के लिए गौला नदी में आए थे, उक्त युवक शीशम भुजिया लालकुआं क्षेत्र में गौला नदी के भीतर नहाने घुसे, जिस क्षेत्र में नदी के भीतर अत्यधिक गहरा गड्ढा था वहां नहाने लगे, सभी युवकों ने मस्ती करते हुए नदी में खूब नहाया, इस दौरान 18 वर्षीय संजीव श्रीवास्तव पुत्र रोशनलाल उक्त पानी के भीतर बने दलदल में फंस गया। पहले साथी युवकों ने उसे निकालने का प्रयास किया जब वह कामयाब नहीं हुए तो मामले की सूचना पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंचे बिंदुखत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज संजय बृजलाल ने तुरंत ही स्थानीय गोताखोरों को मौके पर बुलाया, कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने उसे बमुश्किल गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाहर निकाला, और युवक को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, उक्त घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। पता चला है कि रुद्रपुर निवासी युवक गौला नदी में नहाने के लिए अक्सर आया करते थे। परंतु दो दिन पूर्व हुई बरसात से गौला नदी में बने गड्ढों में जबरदस्त पानी भरकर नदी का काफी हिस्सा दलदल युक्त हो गया है। जिसे युवक नहीं समझ पाए और परिणाम स्वरूप संजीव की जान चली गयी।
शारदा नदी में लापता तीन लोगों में से दो शव बरामद
टनकपुर। दो दिन पहले हुई अत्यधिक वर्षा के चलते उफान पर आई नदी में बहे तीन लोगों में से दो के शव मिल चुके हैं। एक की शिनाख्त हो चुकी है। दूसरा शव नेपाल की ओर से किनारे लगा है। पुलिस उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है। मालूम हो कि दो दिनों तक लगातार हुई बारिश के चलते शारदा नदी उफान पर आ गई थी। इसके चलते शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में करीब एक दर्जन खनन मजदूर फंस गए थे। जिनमें से नौ लोगों को तो पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चला कर शुक्रवार की सुबह बचा लिया था। तीन लोग नदी में बह गए। जिनमें से शनिवार दोपहर में एक शव मिला। जबकि एक शव शाम को नेपाल की ओर से किनारे लगे होने की सूचना मिली।
शारदा नदी पर बने टापू में बनाए गए टेंट में पप्पू लाल (47), कुंदन (10), पुत्र पप्पू लाल एवं पप्पू का छोटा भाई श्यामल (22) रह रहे थे। जबकि पप्पू की पत्नी रजनी देवी टनकपुर के एक ग्रामीण क्षेत्र में खेत में कार्य करती थी। आज सुबह रजनी द्वारा टनकपुर कोतवाली में तीनों लोगों के गायब होने की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन पुनः शुरू किया। पुलिस को एनएचपीसी के पॉवर चैनल के समीप एक शव पड़े होने की सूचना मिली। शव को स्थानीय लोगों ने देखा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। रजनी देवी ने शव की शिनाख्त अपने पति पप्पू लाल के रूप में की।
वहीं उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि गुरुवार की देर रात निकट शारदा बैराज के समीप खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों को शारदा बैराज के समीप खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों की फंसे होने की सूचना के बाद पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी मजदूरों को सकुशल बचा लिया गया था। देर रात अधिक वर्षा होने पर शारदा का जलस्तर बढ़ने के कारण खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे एक परिवार के बहने की सूचना के बाद पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें