हल्द्वानी – कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा में आवश्यक सामग्री के वितरण में जुटा है प्रशासन

Haldwani News : कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा इलाके में प्रशासन द्वारा आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तेजी के साथ की जा रही है जिला अधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर मंगलवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में खाद्य सामग्री तेल मसाले फल सब्जियां गैस सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को पहले ही सुचारु कर लिया गया है जोनल मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया जो इस प्रकार है कि – खाद्यान्न सामाग्री , तेल, मसाले, अंडे, ब्रैड , सब्जियों/फल तथा भारत गैस का वितरण वनभूलपुरा हल्द्वानी के क्षेत्रों में निम्नवत हुआ
- आटा 250 बैग प्रति 05 kg
- तेल 300 बॉटल प्रति 500 एम एल।
- अंडे 300 कैरेट
- ब्रैड 400 पैकेट
- मसाले 40 kg
- सब्जी/फल 02 पिकअप
- 562 सिलिंडर भारत गैस, 50 सिलेंडर इंडेन
8- 5600 लीटर दूध, 200 किलो दही
इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई ने बताया कि बनभूलपुरा स्वास्थ्य केंद्र में 84 ओपीडी हुई और पशु चारा भी बंटवाया गया।
वही बनभूलपुरा क्षेत्र में आज ज़िला प्रशासन नैनीताल एवम मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नैनीताल डा0डी0सी0 जोशी के दिशा निर्देशन तथा वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी हलद्वानी डा0 आर0के0 पाठक के नेतृत्व में हल्द्वानी के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में बृहद पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 30 छोटे और 14 बड़े पशुओ की चिकित्सा एवम 17 फीड ब्लॉक का वितरण किया गया। जिसमे 1962 की टीम तथा सचल भीमताल द्वारा उचित सहयोग दिया गया। शिविर में डा0विवेक, डा0 भावना, वे0 फार्मासिस्ट सरिता तड़ागी एवम प0 प्रसार अधिकारी सत्येन्द्र चुफाल उपस्थिति रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें