हल्द्वानी – चेन स्नेचिंग गिरोह का बड़ा भंडाफोड़, ऐसे बनाते थे निशाना ,तीन गिरफ्तार video

Haldwani News: एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में मुखानी पुलिस और एसओजी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चेन स्नेचिंग गिरोह का भंडाफोड़ कर शातिर दंपति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
20 मई 2025 को बसंती देवी निवासी प्रियदर्शनी विहार, मुखानी द्वारा थाना मुखानी में शिकायत दी गई कि अज्ञात महिलाओं ने भीड़ का फायदा उठाकर उनकी सोने की चेन और अन्य दो महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी कर लिए। मामले में एफआईआर संख्या 122/25 धारा 304 बीएसएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और विवेचना चौकी लामाचौड़ प्रभारी मनोज अधिकारी को सौंपी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें तीन संदिग्ध महिलाएं व एक स्विफ्ट कार (DL 01 ZC 9704) दिखाई दी। संभावित ठिकानों पर तलाशी व पूछताछ के बाद 22 मई 2025 को गुसाईपुर तिराहे के पास से तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में मयूरी दीक्षित (34) व सुशील कुमार (35), जो आपस में पति-पत्नी हैं, तथा संतोष (48) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लूट के अलावा कैचीधाम भी घूमने आए थे, और ऊँचापुल स्थित बालकनाथ मंदिर में चल रही भागवत कथा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चेन व मंगलसूत्र चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की दो पीली धातु की चेन, एक मंगलसूत्र और एक स्विफ्ट कार बरामद की है।
उल्लेखनीय है कि मयूरी और सुशील पूर्व में भी हिमाचल प्रदेश के कालाअम्ब थाने से वर्ष 2022 में चैन स्नैचिंग के मामले में जेल जा चुके हैं। इस गिरोह की एक और सदस्य भावना (35) फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस टीम की इस त्वरित कार्यवाही से श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
कैंची धाम घूमे बिना ही लौटे
पुलिस पूछताछ में आरोपी दंपती ने बताया कि वह कैंची धाम घूमने के इरादे से भी आए थे। मगर आभूषण लूटने के बाद सभी बगैर कैंची धाम घूमे वापस दिल्ली लौट गए। वह आशंकित थे कि यदि अब कैंची धाम गए तो पुलिस उन्हें पकड़ लेगी। पुलिस ने वारदात में प्रयोग स्विफ्ट कार को भी सीज कर दिया है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
भागवत कथा के बाद भजन संध्या चल रही थी। महिलाएं भजन पर झूम रही थी। इस बीच मयूरी, संतोष व उनकी एक और साथी पहुंचे। सभी ने सिर पर पल्लू रखा हुआ था तांकि कोई चेहरा न पहचान सके। मयूरी जब महिलाओं के गले से चेन व मंगलसूत्र निकाल रही थी तब संतोष व दूसरी महिलाएं उसके अगल-बगल में आकर एक लाल रंग का कपड़ा उठा रहे थे। जिससे उन्हें कोई न देख पाए। कथा स्थल से बाहर आते ही कार में सुशील मौजूद था। जहां से सभी फरार हो गए।
मशीन के नाम से चर्चित है गिरोह
एसएसपी ने बताया कि दिल्ली के कल्याणपुरी में जिस इलाके में चैन स्नेचिंग गिरोह रहता है वह पूरा लुटेरों का इलाका है। यहां के लोग इंटरनेट मीडिया पर नजर रखते हैं कि कहां भागवत कथा चल रही है। किसी भी राज्य में भागवत कथा चले। गिरोह वहां पहुंचकर चैन स्नेचिंग करता था। इस गिरोह को स्थानीय लोग मशीन के नाम से जानते हैं। इनके मोबाइल पर भागवत कथा से जुड़े 100 से अधिक पोस्ट के स्क्रीन शाट मिले हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें