Haldwani: कार ने बाइक को मारी टक्कर , हादसे में व्यवसाई की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में हल्दूचौड के समीप हुई घटना
Haldwani News- राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है , ताजा घटनाक्रम में हल्दूचौड के समीप एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी ,इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दीपक जोशी हल्दूचौड के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक जोशी उम्र 40 वर्ष हल्दूचौड़ क्षेत्र में बिजली की दुकान चलाते थे। रविवार 13 जुलाई को देर शाम दुकान बंद कर लगभग 10 बजे वह बाइक से सड़क पार कर रहे थे, तभी हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने एसबीआई के सामने बने बेतरतीब कट के पास उनकी मोटरसाइकिल में तेज टक्कर मार दी। भीषण टक्कर से दीपक जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग तुरंत एंबुलेंस द्वारा उन्हें हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल ले कर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपक अपने पीछे दो पुत्रियां और एक पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, दीपक की मौत की खबर से परिजनों में मातम छा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना राष्ट्रीय राजमार्ग के लापरवाही चलते हुआ है ,जिस जगह पर कट छोड़ा गया है, वो बहुत खतरनाक जगह है और वहां पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें