हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक की हत्या से सनसनी , इस हालत में मिला शव ,जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र लालडांट के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। मुखानी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। युवक पर कुछ मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस इस दिशा में भी जांच आगे बढ़ा रही है।
लालडांट से निकलने वाले बाइपास मार्ग के पास स्थित प्राइमरी स्कूल के पास पास आज सुबह एक युवक का शव मिला। उसके शरीर पर काफी गंभीर चोट के निशान भी हैं। सूचना पर मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर उनके द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामले की जांच की जा रही है, मृतक युवक का नाम कुणाल बिष्ट है तथा सावित्री कॉलोनी लालडाट का निवासी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुणाल बिष्ट आसपास छोटे-मोटे झगड़ों को निपटाने में लगा रहता था। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है, एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। हर पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- मृतक के शरीर पर गहरी चोट के निशान
हल्द्वानी। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। साथ ही गले पर सरिए से घाव के निशान है। मृतक का दाहिना हाथ भी तोड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक पर डेढ़ साल पहले रोडवेज स्टेशन पर फायर करने के आरोप में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है जांच के बाद हत्यारों का पता चल सकेेगा। घटनास्थल पर सोडा व बियर बोलत मिली है। इससे प्रतीत होता है कि हत्या से पहले सभी ने मिलकर शराब पी होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें