हल्द्वानी: बीजेपी जिलाध्यक्ष के घर पर धमाका मामला, जांच जारी , पढ़िए ताजा अपडेट
हल्द्वानी: बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर देर रात हुए धमाके के मामले में डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि
दिनांक 14 /15 सितंबर 2021 की रात जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट के घर विस्फोट की घटना की सूचना मिलने पर अधिकारीगण मय कोतवाली हल्द्वानी फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटना की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए सभी पहलुओं पर गहनता से जांच शुरू कर दी| घटना के समय मौजूद सभी घर के सदस्यों के बयान लिए गए तथा आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में सही और सटीक जानकारी प्राप्त की गई | जांच के दौरान घर के विभिन्न जगहों पर हुए नुकसान का आकलन कर उसके प्रमुख कारण का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल की गई|।
घटनास्थल को तुरंत बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग्स स्क्वाड तथा फॉरेंसिक यूनिट द्वारा गहनता से चेक किया गया तथा संबंधित सैंपल एकत्रित कर मुआयना किया गया | इसके अलावा जांच में इंडेन बॉटलिंग प्लांट के फायर इंजीनियर सेफ्टी ऑफिसर की एक्सपर्ट राय तथा एसी रेफ्रिजरेटर सर्विस सेंटर से कंडेनसर संबंधित तथ्यों पर भी पुष्टि की गई।
प्रोफेशनल एजेंसी जैसे आइटीबीपी के आईडी एक्सप् को मौके पर बुलाकर तथा एनआईए के ब्लास्ट एक्सपर्ट तथा दिल्ली व तेलंगाना पुलिस के अनुभवी लोगो से लाइव स्ट्रीमिंग करते हुए व विभिन्न फोटो और वीडियो भेज कर उनकी राय भी ली गई तथा पूर्व में घटित घटनाओं के एक्सपीरियंस से तुलना की गई | पंतनगर यूनिवर्सिटी से फिजिक्स के एचओडी श्री श्रीवास्तव को भी मौके पर बुला कर घटनास्थल का निरीक्षण करा कर उनकी राय को भी सम्मिलित किया गया| उक्त सभी राय और जांचों को सम्मिलित करते हुए अभी तक निम्न बातों की पुष्टि हो पाई है :-
1)किसी प्रकार के एलईडी ब्लास्ट के कंटेंट दिखाई नहीं दे रहे हैं |
2) ब्लास्ट का केंद्र बिंदु घर का किचन है|
3) अब तक की जांच से प्रथम दृष्टया गैस के रिसाव से ही उक्त ब्लास्ट होने के कारण घर के दरवाजे एवं अन्य चीजों को नुकसान हुआ है |
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली हल्द्वानी में उक्त घटना के संबंध में f.i.r. नंबर 494/2021 धारा 436 आईपीसी अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर गहनता से विवेचना की जा रही है।
इसे भी पढ़ें—
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने दूरभाष पर जाना हाल ,दिए दिशा निर्देश
हल्द्वानी- भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के आवास में देर रात हुए धमाके के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट से दूरभाष पर वार्ता करते हुए यथास्थिति के बारे में जाना साथ ही बिजली गिरने जैसी स्थिति ना होने पर इस धमाके की जांच कराने के लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा जिले के उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि उन्होंने जिला अध्यक्ष के आवास में हुए इस नुकसान के बारे में जानकारी मिलते ही तत्काल केंद्र के उच्च अधिकारी व कुमाऊं रेंज के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे को मामले की जांच के लिए वार्ता की साथ ही जिलाधिकारी नैनीताल और एसएसपी नैनीताल से भी जानकारी ली केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट आवास में हुई इस घटना के बाद उन्होंने जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट वार्ता कर हालचाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें