Haldwani: गौला ,नंधौर कोसी- दाबका नदियों में खनन कार्य को लेकर पढ़े बड़ी अपडेट

- उत्तराखंड शासन ने बुलाई बैठक ,2 जनवरी को देहरादून स्थित सचिवालय में होगी बैठक ,सचिव औद्योगिक विकास एवम खनन की अध्यक्षता में होगी अहम बैठक
हल्द्वानी। गौला ,नंधौर ,कोसी और दाबका में जल्दी ही खनन कार्य शुरू होने की संभावना बन रही है । प्राप्त समाचार के मुताबिक देहरादून में 2 जनवरी को नैनीताल, उधम सिंह नगर के जिलाधिकारियों, खनन और वन निगम के अधिकारियों और स्टोन क्रशर के संचालकों की महत्वपूर्ण बैठक जनपद के चार विधायकों की मौजूदगी में आयोजित की हैं, बैठक की जानकारी देते हुए लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि उपरोक्त नदियों में खनन ना होना एक चिंता का विषय है जिससे राजस्व की हानि भी हो रही है सरकार ने राजस्व आय बढ़ाने को लेकर नदियों में खनन कार्य प्रारंभ करने पर जोर दिया है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शासन के मिले निर्देश के बाद उक्त बैठक में विधायक लालकुआं डॉ मोहन बिष्ट, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश, कालाढूंगी के बंशीधर भगत और रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट को बैठक में सम्मिलित होने के लिए बतौर सूचना दे दी है ।

यह बैठक सचिव, औद्योगिक विकास (खनन) विभाग डॉ पंकज पांडे की अध्यक्षता में उनके सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में दिनांक 2 जनवरी की दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित होगी , जिसमें नैनीताल जनपद और उधम सिंह नगर जनपद के जिलाधिकारी, खनन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा वन विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ स्टोन क्रशर संचालकों को भी बुलाया गया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें