हल्द्वानी – नकली नोट चलाने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा ,सात गिरफ्तार
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 500 रुपये के कुल 3.07 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं।
यह गिरोह पश्चिम बंगाल के मालदा से नकली नोट लाकर उत्तराखंड में खपाने की फिराक में था।
मामला तब सामने आया जब 9 अक्टूबर 2024 को लालकुआं पुलिस ने चेकिंग के दौरान शिवम वर्मा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 9,000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। शिवम वर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने अन्य साथियों के नामों का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने 13 अक्टूबर को पुरानी नगीना कॉलोनी के एक खंडहर में छापेमारी कर आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा, सय्यद मौज्जम अली और अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया। इन तीनों के पास से बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 2.67 लाख रुपये बताई जा रही है।
अगले दिन, 14 अक्टूबर को, पुलिस ने विनोद कुमार नाम के एक अन्य आरोपी को खैरानी जंगल से गिरफ्तार किया। उसके पास से 5,500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। जांच में यह भी पता चला कि शिवम वर्मा ने अपनी गिरफ्तारी से पहले विनोद कुमार को नकली नोटों का कुछ हिस्सा दे दिया था। विनोद कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर विजय टम्टा और संतोष कुमार को भी गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 25,500 रुपये के नकली नोट और कुछ जली हुई नकली नोटों की राख बरामद की। पुलिस की अब तक की जांच से पता चला है कि यह गिरोह पश्चिम बंगाल के मालदा से नकली नोट लाकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में फैला हुआ था। गिरोह के सदस्य नकली नोटों को असली नोटों के रूप में चलाने का काम करते थे। पुलिस इस मामले में आरोपी शिवम वर्मा द्वारा खोले गए एक अज्ञात करंट अकाउंट की भी जांच कर रही है, जिसमें क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन की संभावना जताई जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को एसएसपी नैनीताल द्वारा 2,500 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।
अपराधियों का विवरण
1- आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा पुत्र इबराहीम अंसारी निवासी सनईया रानी सी०बी० गज जिला बरेली उठा उम्र 22 वर्ष के कब्जे से पाच-पांच सो रुपये के 200 नकली नोट कुल-100000 रुपये
2- सय्यद मौज्जम अली पुत्र सायद इबने अली निवासी सनईया रानी गी०बी० गंज जिला बरेली 3000 उम्र 23 वर्ष के कब्जे से पांच-पांच सौ रुपये के 138 नकली नोट कुल-69000 रुपये
03- अनि० अली मोहम्मद पुत्र मौ० राज निवासी संजय नगर बीखाना थाना लालकुओं प्रजानपद नैनीताल उम्र 32 वर्ष, के कब्जे से पाच-पाच सो. रुपये के 196 नकली नोट कुल 98000 रुपये
04- विनोद कुमार पुत्र विशन हाम निवासी विकासपुरी खैरानी लालुक उम्र 30 वर्ष के कब्जे से पांच-पाच रुपये के 11 नकली नोट कुल 5500
05- संतोष कुमार पुत्र पूरन राम निवासी विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता उम्र 28
06- विजय टम्टा पुत्र स्व० नारायण कुमार टम्टा निवासी पश्विनी घौडानाला बिन्दुखत्ता लालकुआ नैनीताल उम्र 39 वर्ष की निशादेही पर 25500/- रुपया (500-500 के नकली नोट) तथा नोटो की जली राख बरामद हुई।
कुल बरामदगी-298 लाख रूपये के 500 रूपये के 596 नकली नोट ।
अभी तक मामले में कुल 07 अभियुक्तों से 500 रूपये के 614 नकली नोट कुल धनराशि 307000 रूपये बरामद की जा चुकी है।
इससे पहले नौ अक्टूबर को कैनरा बैक हल्दूचौड के पास टूटे हुए बंपर के साथ काले रंग की सियाज कार UK04 AB-4892 घूम रही थी।
जब केनरा बैंक के कर्मचारियों की नजर इस वाहन पर पड़ी तो उन्होंने संदिग्ध वाहन वाहन स्वामी को रुकने का इशारा किया तो वह रुकने के बजाय भागने लगा जिसे बमुश्किल रोका गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब युवक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शिवम वर्मा पुत्र महेश चन्द्र वर्मा निवासी वार्ड नंबर 1 अम्बेडकर नगर लालकुआं बताया।
तलाशी पर युवक के कब्जे से 500 ₹ के 18 नोट बरामद हुए। 500 के 12 नोटों में क्रमांक संख्या-9RK682442 और क्रमांक 9RK682443 के 05 नोट एक ही क्रमांक के और क्रमांक सं0-9RK682441 कुल 18 नोट 500 ₹ के थे। नोटो की पुष्टि बैंक से कराने पर सारे बरामद 500-500 के नोट नकली पाये गए।
जिसके पश्चात अभियुक्त से बरामद नकली नोटों के आधार पर कोतवाली लालकुआं में मु.अ.सं. 193 /24 धारा 179/180 BNS मे अभियोग पंजीकृत किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें