हल्द्वानी: साइबर ठगों से रहें सावधान, लालच देकर युवक को ऐसे बनाया शिकार
हल्द्वानी। पुरानी कहावत है लालच बुरी बला है वर्तमान में साइबर ठग लालच का जाल बिछाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं।
यहां हल्द्वानी के आनंद विहार, तीन पानी निवासी एक युवक को साइबर ठग ने 25 हजार रूपये देने के ऐसे लालच में फंसाया कि अंत में उसने युवक का खाता ही खाली कर दिया। उसके खाते से तीन लाख रूपये चले जाने के बाद अब युवक अपने रूपये वापस दिलाने की गुहार लेकर पुलिस चौकी पहुंचा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रावाई शुरू कर दी है। मामला मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद विहार तीनपानी निवासी नितिन जैन के पास बीते 24 मई को एक व्यक्ति ने फोन करके उसके पेटीएम खाते में 25 हजार रुपये डालने की बात कही। इसके लिए उसने उससे पेटीएम नंबर मांगा। पेटीएम नंबर देते ही साइबर ठग ने 5 रुपये उसके खाते में ट्रांसफर भी कर दिए। उस व्यक्ति ने नितिन को एक क्यूआर कोड भेजने के बाद बताया कि वह उसे स्कैन करे इसके बाद ही उसके खाते में 25 हजार रुपये डाले जा सकेंगे। 25 हजार रूपये के लालच में नितिन ने कोर्ड को स्कैन कर लिया। इसके बाद उसके खाते में पैसे आने के बजाए उसके खाते में जमा तीन लाख रूपये ही निकल गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें