हल्द्वानी – बनभूलपुरा हिंसा में दो और गिरफ्तार , अब तक 44 दंगाई सलाखों के पीछे

Haldwani News : पुलिस ने बनभूलपुरा हिंसा में 02 और उपद्रवी गिरफ्तार किये हैं। 08 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 मुकदमे दर्ज किये गये हैं।
इस हिंसक घटना में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 द्वारा कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के रिकॉर्डिंग की छानबीन एवं अन्य सबूतों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।
इसी कड़ी में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में 02 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।
- अजीम पुत्र मोहसीन निवासी इंद्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष।
- शाहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गोपाल मंदिर के पास, अबरार बार्बर के सामने नई बस्ती, इंद्रानगर, बनभूलपुरा, उम्र-37 वर्ष।
अब तक पुलिस कार्यवाही में कुल 44 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें