हल्द्वानी- बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कल; पुलिस हाई अलर्ट , फ्लैग मार्च ,सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
Haldwani News- बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट के बुधवार 10 दिसंबर को आने वाले अहम फैसले से पहले शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
मंगलवार को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स को ब्रीफिंग किया। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की कि कल फैसले की दृष्टिगत किसी तरह का कोई भी व्यक्ति अफवाह या सोशल मीडिया में भ्रमित जानकारी न फैलाएं, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। जिला प्रशासन ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा, सभी को मान्य करना पड़ेगा।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व एडीएम विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने किया। अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
प्रशासन और पुलिस की चेतावनी –
शहर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है।
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
लोगों से अपील है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें।
कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।
प्रशासन ने कहा कि पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और पुलिस-प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश पर—जनपद में सघन चेकिंग अभियान शुरू
अफवाह फैलाने वालों सावधान—सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नज़र
हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश में जनपद के सभी बैरियरों, मुख्य मार्गों व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में कड़ी निगरानी
- प्रत्येक सेक्टर में सीनियर अफ़सर स्वयं मौजूद
- दरोगा स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में टीमें मैदान में सक्रिय
- वाहन—व्यक्ति—सामान का सत्यापन जारी
हाई-इंटेंसिटी सुरक्षा व्यवस्था
- पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर व आधुनिक ऑटोमेटिक असलाहों से लैस
- हर संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही
- अवैध गतिविधियों, अतिक्रमण एवं सत्यापन पर विशेष फोकस
- बीडीएस व डॉग स्वाड टीम द्वारा चैकिंग की जा रही है।
जनपद के चप्पे–चप्पे पर निगरानी कड़ी
- सभी एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग
- शहर के भीतरी हिस्सों में पैदल गश्त बढ़ाई गई
- भीड़भाड़, चौराहों और एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर पुलिस की तैनाती मजबूत
सोशल मीडिया पर कड़ी नज़र
किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक खबर या माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नैनीताल पुलिस की अपील
शांति व सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और चेकिंग में सहयोग दें।
रेलवे अतिक्रमण मामले को लेकर बाईट- SSP NAINITAL डॉ0 मंजूनाथ टीसी
भारी पुलिस बल तैनात, पैरामिलिट्री फोर्सेज भी तैयारी की हालत में
अत्याधुनिक हथियारों से लैस LMG पोस्ट सेटअप कर दिए गए है।
माननीय न्यायालय के निर्णय पर कटाक्ष, अनर्गल बयानबाजी या प्रतिक्रिया करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


