Haldwani: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी ब्लाकों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन

Haldwani News- राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में जनपदों में सभी ब्लाकों के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन शुक्रवार को किया गया ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन शुक्रवार से प्रारम्भ किया गया है। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह हिन्दी वर्णमाला के आधार पर जारी किये जा रहे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि गाम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किये जा चुके है जिससे मतदाताओं को मत का प्रयोग करने में सुविधा हो।

मतदान स्थल रवानगी पश्चात सभी मतदान अधिकारी/कार्मिक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर ही निवास करेंगे अन्यत्र निवास नही करेंगे। चुनाव में लापरवाही क्षम्य नही होती है।
अपर जिलाधिकारी
मतदान दलों के अपने गन्तव्य मतदान स्थल पर सुरक्षित तथा सकुशल पहुचने की सूचना जोनल/सेक्टर/ निर्वाचन अधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।
अपर जिलाधिकारी

हल्द्वानी। जनपद में दो चरणों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत प्रथम चरण में बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ एवं धारी तथा द्वितीय चरण में हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल एवं कोटाबाग में चुनाव संपन्न होंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ कुल 1225 मतदान कार्मिकों सहित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दो पालियों शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज सभागार हल्द्वानी में द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ
प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण सामग्री व चुनाव प्रक्रिया से सम्बन्धित नियमों एवं प्रपत्रो और चुनाव संचालन के सम्बन्ध में सभी शंकाओं का समाधान अवश्य करा लें, ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा सभी अधिकारी चुनाव ड्यूटी को गम्भीरता और निष्पक्षता से निर्वहन करें। उन्होंने कहा पंचायत चुनाव लोकतन्त्र की नीव है इसे निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मतदान कार्मिकों की भूमिका अहम है, सभी कार्मिक मतदान केंद्र पर सौपे गये दायित्यों का नियमानुसार पूरी निश्पक्षता और पादर्शिता से सम्पादन करना सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार की शंका आदि पर शीघ्र उच्चाधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने सभी कार्मिकों से कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के साथ ही निष्पक्ष दिखना भी है।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान दिवस पर की जाने वाली विभिन्न प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अवगत कराया कि मतदान पार्टी मतदान केन्द्र को रवानगी से पूर्व सूची में दी जा रही सभी 73 सामग्री का भली भांति मिलान करने के उपरांत ही सभी सामग्री लेना सुनिश्चित कर लें। मतदान स्थल पर पहुचने के पश्चात मतदान स्थल की स्थापना, मतदान अधिकारी सभी कार्मिकों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य विभाजन करेंगे। मतदान दिवस पर प्रत्येक दो घंटे मतदान की सूचनायें कन्ट्रोल रूम के साथ ही सम्बन्धित जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेटों को देना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान मतदान कार्मिकों को मतदान दिवस पर तथा मतदान समाप्ति के बाद मतपेटी को संग्रहण स्थल तक लाने व जमा करने सहित अन्य निर्वाचन सम्बंधित विभिन्न जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, प्रभारी मास्टर ट्रेनर एचबी चंद, नोडल मतपेटी राजेन्द्र पाण्डे सहित जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट,मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें