हल्द्वानी – आखिर जिंदगी की जंग हार गया मासूम योगेश

माता- पिता और भाई की सड़क हादसे में पहले ही हो चुकी है मौत
Haldwani News: जिंदगी और मौत के बीच 9 दिन से संघर्ष करने वाले योगेश की सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। बीते 17 नवंबर को ओखलकांडा में मैक्स पिकअप खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी और 7 वर्षीय मासूम योगेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था इस हादसे में योगेश के पिता माता और भाई का पहले ही देहांत हो चुका है परिवार की एकमात्र उम्मीद के तौर पर योगेश जिंदा था लेकिन जिंदगी से जंग लड़ते-लड़ते 10 दिन बाद आखिर वह हार गया उनकी मौत के साथ ही उनका पूरा परिवार खत्म हो गया। इस दुखद घटना से पूरा ओखलकांडा क्षेत्र बेहद दुखी और शोक में है।
छिड़ाखान रीठा साहिब मोटर मार्ग में घायल मासूम योगेश ने 10 वें दिन आज सुशीला तिवारी अस्पताल में तोड़ा दम। योगेश के माता पिता और भाई 17 नवंबर को हुए सड़क हादसे में अपनी जान गवां चुके थे।
योगेश का उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में चल रहा था डॉक्टरों की पूरी टीम ने उसको बेहतर उपचार देने की पूरी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
मां – पिता और भाई की हादसे में हुई थी मौत
मासूम योगेश पनेरू ने अपने माता – पिता और छोटे भाई को इस सड़क हादसे में खो दिया था ड़ालकन्या निवासी 38 वर्षीय तुलसी प्रसाद पनेरू 30 वर्षीय उनकी पत्नी रमा देवी और 5 साल के छोटे बेटे तरुण पनेरु की मौके पर ही मौत हो गई थी। करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद भी योगेश की सांसें चलती रहीं। बेहोशी की हालत में उसे हल्द्वानी एसटीएच भर्ती कराया गया था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें