हल्द्वानी- अवैध खनन पर प्रशासन की छापेमारी जारी , यहां पोकलैंड मशीन और ट्रैक्टर किया जब्त

हल्द्वानी। नैनीताल जिला प्रशासन की अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही जारी है इसी क्रम में रामनगर अंतर्गत मालधन के ढेला नदी में अवैध खनन की शिकायत प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापा मारा गया। मौके पर मिली एक पोकलैंड मशीन व ट्रैक्टर-ट्राली को टीम ने पकड़ लिया। टीम ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन तस्करों में हड़कंप मच गया है।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत मालधन क्षेत्र में ढेला बैराज में ग्रामीण लगातार अवैध खनन की शिकायत कर रहे थे। मंगलवार को भूतत्व एवं अपर निदेशक राजपाल लेघा रामनगर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम गौरव चटवाल के साथ ढेला बैराज में छापा मारा। इस दौरान मौके पर अवैध खनन करते हुए एक पोकलैंड मशीन व एक ट्रैक्टर-ट्राली मिली।
अपर निदेशक लेघा ने पोकलैंड मशीन चालक व ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की। लेघा ने बताया कि पोकलैंड को पुलिस चौकी मालधनचौड़ की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। अवैध खनन के आरोप में दोनों वाहनों को पकड़ा गया है।
टीम में अपर निदेशक खनन राजपाल लेघा,एसडीएम गौरव चटवाल, सर्वेयर ऐश्वर्या शाह, पटवारी दुर्योधन पंचपाल, आरिफ हुसैन मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें