हल्द्वानी- प्रशासन की अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई , इस स्टोन क्रशर को किया सीज
Haldwani News- प्रशासन और खान विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लालकुआं के हल्दूचौड़ स्थित एक स्टोन क्रशर को सीज कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णा स्टोन क्रशर परिसर में विशालकाय गड्डा खोदकर अवैध रूप से रेता बजरी निकाले जाने और आबादी क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग और खान विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण करते हुए बड़ी कार्यवाही की है।
छापेमारी टीम ने क्रशर में विशालकाय गड्डे की पैमाइश करते हुए गड्ढे खोदे जाने की अनुमति मांगी जिसे देने में क्रशर संचालक असमर्थ रहे साथ ही पूर्व में गड्ढे से सम्बंधित जुर्माने के बाद वर्तमान गड्ढे की खुदाई से संबंधित दस्तावेज नही मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रशासन की टीम ने कृष्णा स्टोन क्रशर को तीन दिनों में अभिलेख उपलब्ध कराने तक सीज कर दिया है ,इसके साथ ही कृष्णा स्टोन क्रशर के संचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। वहीं प्रशासन ने ग्रामीणों की शिकायत पर क्रशर द्वारा बिना मानकों के ध्यान में रखते हुए ध्वनि प्रदूषण फैलाने की जांच शुरू कर दी है।
जिला खान अधिकारी ताजवर सिंह नेगी ने बताया कि गड्ढे से सम्बंधित दस्तावेज नही मिलने पर जुर्माने की कार्यवाही भी की जाएगी। ऐसे में प्रशासन की कार्यवाही के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


