हल्द्वानी: वीडियो भेजकर ब्लैकमेलिंग का आरोप, 3 महिलाओं समेत चार पर मुकदमा
हल्द्वानी। वीडियो भेजकर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते
हुए जांच शुरू कर दी।
रामपुर रोड गली नंबर दो निवासी जसविन्दर सिंह पुत्र चरनजीत सिंह ने पुलिस को नामजद तहरीर सौंपते हुए कहा कि बीती 3 मई को उसके मित्र राजीव को हेमा कबड्वाल नामक महिला द्वारा तीन विडियो भेजे गए। आरोप है कि भेजे गए वीडियों में एक प्रीति नामक महिला उसे ब्लैकमेल
करने के उद्देश्य से गलत आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। कहा कि बार-बार मैसस बेचकर रूपये न देने पर वीडियों को अन्य साइटो पर अपलोड करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेलिंग कर रहे है।
यह भी आरोप है कि प्रीति ने उसे 80 हजार रूपये भी उधार लिए थे। जिसका चेक उसने बैंक में लगाया तो बाउंस हो गया
था। इससे पूर्व भी प्रीति द्वारा उस पर कई बार गलत अरोप लगाते हुए झूठी शिकायत भी कर चुके है। इस मामले में न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। पीड़ित न्याय की गुहार लगाते हुए इन लोगों से जान माल का खतरा बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन महिलाओं सहित एक युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इधर सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें