हल्द्वानी: दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत , दूसरा घायल

Haldwani News: हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां एमबीपीजी कॉलेज के समीप दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत एमबीपीजी कॉलेज के पीछे दो बाइकों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के पास बाइक बुलट संख्या यूपी 24 एच /4312 व बाइक सपेलेंडर संख्या यूके 04 एएच /1148 में भिड़ंत हो गई थी जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान राजपुरा निवासी युवक विनीत आर्य की मौत हो गई है वही दूसरे घायल युवक सारस्वत ढकरियाल जो की पार्वती कॉलोनी का रहने वाला है उसका उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें