हल्द्वानी: यहां लालकुआं होटल में महिला का तथा आम पड़ाव में युवक का शव मिलने से सनसनी

हल्द्वानी। यहां लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौराहे पर एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्रथम दृष्टया महिला का गला दबाकर हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है लेकिन पूरे मामले में पुलिस और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य इकट्ठा कर जांच में जुटी है। पुलिस ने मामले में होटल के कमरे में ठहरे द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्राप्त घटनाक्रम के अनुसार लालकुआं रेलवे स्टेशन चौराहे पर होटल के कमरे में सुबह एक महिला की लाश पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो होटल के कमरा नंबर 108 में कई तरह के आपत्तिजनक सामान पड़े हुए थे सूचना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्य को उठाकर जांच के लिए भेजा है प्रथम दृष्टया मामला गला दबाकर हत्या प्रतीत हो रहा है लेकिन पुलिस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह का कहना है कि साक्ष्य इकट्ठा कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला का नाम हेमा है जो घोड़ानाला वर्मा कॉलोनी की रहने वाली है। महिला हरेला के मौके पर अपने मायके जाने की बात कह कर एक व्यक्ति के साथ 2 दिनों से होटल में ठहरी हुई थी।
आम पड़ाव में नेशनल हाईवे पर मिला युवक का कुचला शव
हल्द्वानी। यहां नेशनल हाईवे पर ज्योलीकोट के निकट आमपड़ाव पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई ,मृतक की पहचान निकटवर्ती ग्राम गांजा निवासी 40 वर्षीय देवेश बोरा उर्फ बबलू के रूप में हुई है। मृतक अविवाहित था, और मेहनत-मजदूरी करके घर चलाता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह-सुबह ज्योलीकोट चौकी पुलिस को आमपड़ाव में सड़क पर एक युवक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी प्रभारी जोगा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। श्री सिंह ने बताया कि शव आमपड़ाव में एक मोड़ पर पड़ा था। बताया जा रहा कि युवक शराब पीने का आदी था। संभवतया रात्रि में वह सड़क के मोड़ पर गिरा होगा और नजर न आने के कारण किसी वाहन से उसे कुचल दिया होगा। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। आगे घटना के कारणों एवं उसे कुचलने वाले वाहन की भी तलाश की जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें