हल्द्वानी: भू- माफियाओं का 8 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा , प्रशासन ने किया सील

Haldwani News: हल्द्वानी में बड़े पैमाने पर जमीन फर्जीवाड़े का खेल चल रहा है इसका ताजा उदाहरण तब सामने आया जब एक नामी प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर्स ने अपनी प्लॉटिंग में फ्लैट बनाने के लिए सरकारी जमीन ही कब्जा ली है। हल्द्वानी के तीन पानी के पास ओपन यूनिवर्सिटी रोड पर एक नामी कॉलोनी के नाम पर सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर बिल्डर द्वारा फ्लैट बनाए जा रहे थे। जिसमें मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी कार्रवाई में यह पाया गया कि बड़े पैमाने पर बिल्डर द्वारा उसकी कॉलोनी के बगल में वर्ग 4 की करीब 8 बीघा सरकारी भूमि पर कब्जा करते हुए निर्माण कराया जा रहा है जिसे जिला प्रशासन ने सील कर दिया गया है और जमीन को सुरक्षित रखने के लिए सरकारी कार्रवाई शुरू कर दी है।
साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने पटवारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत पर यदि निर्माण कार्य होने और सील तोड़े जाने जैसी कोई भी बात सामने आएगी तो तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए साथ ही जमीन संबंधी मामले में विधिवत कार्यवाही शुरू की गई है। गौरतलब है कि जाने-माने नामी बिल्डर पहली बार नहीं इससे पहले भी कई बार चर्चाओं में आया है। हल्द्वानी शहर में अक्सर प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डरों का यह काला खेल भोले भाले लोगों को शिकार बनाने के लिए लंबे समय से चला आ रहा है, हालांकि सिटी मजिस्ट्रेट ने अब कहा है कि पूरे शहर में प्रॉपर्टी और बिल्डर का काम करने वाले लोगों की जांच भी की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें