हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 5 और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव
Haldwani News- राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में गुरुवार को एमबीबीएस प्रथम वर्ष की 5 और छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हुई है अब तक कुल 12 छात्राएं संक्रमित मिल चुकी है।
जिसके बाद अग्रिम आदेशों तक उनकी कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, पॉजिटिव आईं छात्राओं को एसटीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। छात्रावास में रह रहींं सभी 125 छात्राओं की सैम्पलिंग करवाई जा रही है, बताया जा रहा है कि अगस्त से जो मेडिकल कॉलेज की क्लास शुरू हुई है वह सभी छात्राएं हाल ही में घर से आई हैं जिनमें कोविड के लक्षण दिखे तो उनके सैंपल लिये गये, जिसके बाद 12 छात्राएं कोविड पॉजिटिव आ चुकी हैं। इधर कोविड डेल्टा प्लस वैरिएंट की जांच के लिए दिल्ली भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
बता दें कि कोरोना के मामले कम होने के बाद स्कूल और कॉलेजों को खोला गया है। मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक रोस्टर प्लान किया जा रहा है जिसमें यह तय किया जाएगा कि स्कूलों और कॉलेजों में सैम्पलिंग लगातार करवाई जाए तभी यह पता चल पाएगा की कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं या घट रहे है, कंटेंटमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता तो नही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें