उत्तराखंड- पहाड़ में मवेशियों के लिए चारा लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला ,घायल

- महिला ने हिम्मत का परिचय देते हुए दरांती से वार कर किया अपना बचाव
पिथौरागढ़। पहाड़ में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामले में यहां उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ अंतर्गत बेरीनाग भंडारी गाँव निवासी दीपा देवी पत्नी जसवंत सिंह भंडारी उम्र 45 वर्ष, को जंगल में घास काटने समय गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया । मवेशियों के लिए चारा लेने गाँव से 1 किमी दूर नदुलीगाड़ा के जंगल में गयी थी दोपहर 11 बजे गुलदार ने अचानक दीपा देवी पर हमला करके घायल कर दिया । हमला करते ही महिला ने शोर किया और गुलदार पर दंराती से वार कर अपना बचाव किया उसके साथ घास काटने गयी अन्य महिलाओ निर्मला देवी और नीमा देवी ने शोर मचाया तो गुलदार जंगल की ओर भाग गया । परिजन महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र लाये जहाँ महिला का उपचार किया गया । दीपा देवी के सिर में 6 टाके कान में एक टांका लगा है तथा पैर मे भी घाव हुये है।
परिजनों द्वारा वन विभाग को सूचित कर दिया गया है।
वही वन रेंजर चंदा महरा ने बताया की गुरुवार 11 बजे बना वन पंचायत मे घास काटते समय महिला को गुलदार के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गयी वही पीड़िता की ओर से वन विभाग की ओर से मुआवजा ने प्रार्थना पत्र मिला है । जिसे उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें