हल्द्वानी- चोरों का बढ़ता आतंक , चार दुकानों के तोड़े ताले , हल्दूचौड़ में बैटरी चोर सक्रिय
हल्द्वानी। नगर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ना तो दूर वारदातों पर अंकुश लगाने में भी नाकाम साबित हो रही है। इस क्रम में बीती रात भी चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर वहां से हजारों की नगदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है।
जानकारी के अनुसार डहरिया में बीती रात चोरों ने पांच दुकानों के ताले तोड़ दिए। घटना का पता प्रातः चला। चोरों ने योगेश के अलावा देवी दत्त सनवाल की सनेटरी, ललित मेलकानी की फास्टफूड व दलीप रावत की पेंट की दुकान के ताले तोड़ दिए। योगेश व देवी दत्त सनवाल की दुकान में तो चोरों को कुछ नहीं मिला। लेकिन ललित की दुकान से एक हजार की नगदी व दलीप की दुकान से करीब पांच हजार की नगदी के अलावा अन्य सामान ले उड़े। सूचना पर पहुंची टीपीनगर चौकी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बॉक्स
नगर में चोरों का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि तीन दिन में चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना है। गुरूवार की रात भी चोरों ने मंडी चौकी क्षेत्र के तीनपानी में एक साथ पांच दुकानों के ताले तोड़ दिए थे। चोर वहां से हजारों की नगदी के अलावा अन्य सामान ले उड़े थे। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है। जबकि चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।

बॉक्स
नगर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की चौकसी के दावों को धता बता दिया है। चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस रात्रि में गश्त करना तक मुनासिब नहीं समझ रही है। जिसके चलते चोरों के हौंसले लगातार बुलंद हो रहे हैं और वह वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं।
हल्दूचौड़ में बैटरी चोर गिरोह सक्रिय क्षेत्र में दहशत
हल्दूचौड़। क्षेत्र में आजकल बैटरी चोर सक्रिय है सप्ताह भर से क्षेत्र में लगी तमाम सोलर लाइटों की दर्जनों बैटरियां कर ली गयी हैं चोरी।
कोतवाली लालकुआं के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में इन दिनों सोलर लाइट की बैटरियां चुराने वाला चोर गिरोह सक्रिय है। इस चोर ने गिरोह ने सप्ताह भर से दर्जनों बैटरियों पर हाथ साफ़ किया है। इस चोर गिरोह के कारण क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के भांदेव नवाड़ , दुम्काबंगर , राधाबंगर ,बच्ची नवाड़ समेत तमाम गांवो में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा लगायी गयी लाइटों से बैटरी चुराने के उपरांत ग्रामीण क्षेत्रो में वन विभाग द्वारा लगायी गयी सोलर फेंसिंग में धारा प्रवाह करने वाले सिस्टम पर भी उक्त बैटरी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने इतनी बड़ी मात्रा में बैटरियां चोरी करने के बाद उन्हें ठिकाने लगाने के लिए एक पिकअप गाड़ी का इस्तेमान किया है। उधर, इतनी बड़ी मात्रा में बैटरियां चोरी होने व वन महकमे की शिकायत से पुलिस भी हरकत है आ गई और उक्त चोर गिरोह की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। वहीं कई दिनों से हो रही इन चोरियों की वारदातों से अंदेशा जताया जा रहा है यहां कोई बड़ा चोर गिरोह सक्रिय है ऐसा भी अंदेशा है कि चोरी से पहले उन जगहों रेकी की गई और बाद में पूरी प्लानिंग के साथ यह काम किया गया है।
चौकी प्रभारी जगदीप नेगी का कहना कि पुलिस ने मामला सामने आने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है और बैटरियां चुराने वालों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। इधर विधायक प्रतिनिधि मुकेश दुम्का ने पुलिस से उक्त गिरोह का जल्द खुलासा किये जाने की मांग की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें