उत्तराखंड- पहाड़ में दर्दनाक हादसा , अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप , एक की मौत तीन गंभीर

pithoragarh News: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां तवाघाट- लिपुलेख एनएच में एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी इस हादसे में उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हो गए। जीप संख्या यूके 05 टीए -2681 से पांच लोग मांगती से पांगला को जा रहे थे।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार को तवाघाट- लिपुलेख नेशनल हाईवे पर ग्रीफ कैंप के समीप चालक मंगल राम जीप से नियंत्रण खो बैठा और जीप करीब 50 मीटर दूर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सेना, एसएसबी, बीआरओ और पुलिस ने संयुक्त तौर पर रेस्क्यू अभियान चलाया।
टीम को घटनास्थल पर नेपाल निवासी रुकुम सिंह बुढाथोकी (28) पुत्र उत्तम सिंह बुढाथोकी मृत अवस्था में मिला। पस्ती के राम सिंह (33) पुत्र प्रेम सिंह, जिप्ति निवासी उमेद सिंह (25) पुत्र मदन सिंह व मांगती के प्रकाश दत्त (22) पुत्र गंगा दत्त घायल अवस्था में मिले।
चालक मंगल बिल्कुल सुरक्षित था। रेस्क्यू टीम ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद घायल राम सिंह और प्रकाश दत्त को हायर सेंटर रेफर किया है। नायब तहसीलदार डीके लोहनी ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखा गया है।
कल मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पंचनामा के बाद पीएम किया जाएगा। इधर मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के एक पुत्र और 3 नाबालिग बेटियां है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें