उत्तराखंड- पहाड़ में दर्दनाक हादसा ,गधेरे के तेज बहाव में बहने से महिला की मौत

पुलिस एसडीआरएफ ने महिला के शव को सर्च अभियान चलाकर नदी से बाहर निकाला
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। नदी नालों को पार करते वक्त अक्सर दुर्घटनाएं भी सामने आ रही हैं इसी क्रम में टिहरी गढ़वाल जिले से दुखद खबर सामने आई है यहां जिले के घनसाली क्षेत्र में एक महिला गधेरे को पार करते समय अचानक नाले में बह गई सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने महिला का शव बरामद किया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक रविवार को जिले के घनसाली क्षेत्र अंतर्गत पट्टी नेलचामी के ग्राम सभा जाख निवासी लीला देवी (32) पत्नी रविंद्र लाल अपने पड़ोस के ही एक अन्य महिला के साथ मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गई थी वापसी में नेलचामी गधेरे को पार करते समय पानी का जलस्तर बढ़ने के चलते लीलादेवी अचानक तेज बहाव में बह गई।

थाना घनसाली द्वारा सूचित किया गया कि जाख नामक स्थान पर एक महिला बह गई है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यक्ता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
उक्त महिला श्रीमती लीला देवी उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी श्री रविंद्र लाल अपने गांव की ही एक अन्य महिला के साथ नैलचामी गदेरे को पार करने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण लीला देवी नैलचामी गदेरे में बहकर लापता हो गई है।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घटनास्थल पर गहन सर्चिंग की। नदी किनारे-किनारे गहन सर्चिंग के दौरान एक स्थान पर नदी के बीच मे पत्थरों में फंसा हुआ महिला का शव चिन्हित कर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त शव को बाहर निकाला, जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें