उत्तराखंड – सड़क हादसे में युवती की मौत , तीन घायल

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन
Phori Garhwal News: उत्तराखंड के पौंड़ी गढ़वाल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां मसूरी- देहरादून मार्ग पर शिव मंदिर के समीप वाहन के खाई में गिरने से एक युवती की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि वाहन सवार सभी लोग दून में जीएमएस रोड स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में काम करते थे। यह सभी लोग देर शाम अपने ऑफिस के वाहन से मसूरी घूमने के लिए गए थे। तभी शिव मंदिर से आगे वाहन अनियंत्रित हो गया और करीब 40 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
हादसे में वाहन चालक प्रदीप चंद्रा (22) निवासी बड़ोवाला, मुस्कान भट्ट (20) पुत्री कीर्ति राम भट्ट निवासी दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी, गौरव (23) निवासी प्रेमनगर, अनिशा (22) निवासी बाला सुंदरी मंदिर राजपुर घायल हो गए। सभी को कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया।
यहां उपचार के दौरान मुस्कान की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है तथा सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। Phori Garhwal Road Accident News



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें